
मुंबई पुलिस का कहना है कि कॉल वाइस ऑवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के जरिए की गई। हालांकि कॉल के एक आईपी एड्रेस से दूसरे पर बदलते रहने के चलते पुलिस आईपी एड्रेस ट्रेस नहीं कर पाई। बताया जा रहा है कि ट्रेस होने से बचने के लिए टाइगर ने केवल तीन मिनट बात करने के बाद फोन काट दिया। सीरियल बम धमाका कर 257 लोगों की जान लेने वाले टाइगर टाइगर मेमन ने इंटरनेट से किए गए कॉल के जरिए 30 जुलाई को सुबह 5:35 बजे लगातार तीन मिनट तक अपनी मां हनीफा से बात की।
30 जुलाई को याकूब मेमन को 22 साल बाद सुबह 6:30 बजे फांसी दे दी गई थी। सुबह 7:01 बजे याकूब को मृत घोषित कर दिया गया था. उसका उसके परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने मुंबई ले जाकर उसे सुपर्द-ए-खाक किया था।
Leave a comment