Tremendous volatility was seen in the stock market on Tuesday
नई दिल्लीलीक्स….(28 September 2021 News) स्टॉक मार्केट में मंगलवार को देखा गया जबरदस्त उतार चढ़ाव. जानिए किनके शेयर मजबूती से करते रहे कारोबार
शेयर बाजार में आज सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को जबरदस्त उतार चढ़ाव देखने को मिला. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 1243 और निफ्टी 336 अंक टूटा. कारोबार के अंतिम घंटे में बाजार ने जबरदस्त रिकवरी की. निचले स्तर से सेंसेक्स 622 और निफ्टी 172 अंक सुधरा और अंत में सेंसेक्स 410 अंक गिरकर 59,667 पर और निफ्टी 106 अंक गिरकर 17,748 पर बंद हुआ. इाससे पहले आज सेंसेक्स 60285 और निफ्टी 17906 पर खुला.
30 शेयरों वाला सेंसेक्स के 23 शेयरों में कमजोरी दिखी, केवल 7 शेयरों ने ही बढ़त के साथ कारोबार किया. भारतीय एयरटेल के शेयर 4 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस के शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई जबकि पावर ग्रिड के शेयर 4 प्रतिशत, एनटीपीसी के शेयर 4 प्रतिशत और टाइटन के शेयर 1.35 प्रतिशत से ज्यादा कारोबार करते दिखे.