
आगरालीक्स.. आगरा के बालूगंज में होटल रिलक्स के पीछे बने मकान में रह रहे होटल संचालक मंजीत और बलजीत सिंह के घर में हुए बम विस्फोट में नया मोड आ गया है। भीषण हादसे में बलजीत सिंह की बेटी सिमरन (22 ) और निक्की (16 ) की मौत हो गई है। रविवार को घायल नेहा ने पुलिस को बयान दिए हैं कि दो युवक बाइक से शनिवार रात को आए थे और उनके घर पर बम फेंक कर चले गए। इसी से विस्फोट हुआ है। बलजीत सिंह ने इस मामले में थाने मे तहरीर दी है। पुलिस के साथ ही खुफिया और सुरक्षा एजेंसिया जांच में जुटी हुई हैं। घर से एक बोर मैं देसी बम मिले हैं.
Leave a comment