मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के अमर सिनेमा रोड से सटे बहलखाना रोड इलाके में कोचिंग संस्थान की आड़ में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट पर स्थानीय लोगों ने धावा बोल दिया। मौके पर पकड़ी गई संचालिका और पटना के युवक की जमकर धुनाई की। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। आपत्तिजनक हालत में एक महिला के साथ दो ग्राहकों को दबोचा गया। संचालिका की पिटाई होते देख वहां मौजूद अन्य युवतियां भाग निकलीं। पकड़ी गई महिला रैकेट की संचालिका है। वह मूल रूप से सीतामढ़ी की रहने वाली है। उसके पति सरकारी कर्मचारी हैं। पूछताछ में उसने बताया कि मिठनपुरा इलाके में एक पूर्व मंत्री के मकान में किराए के मकान में रहती है। उसके पिता पुलिस विभाग में थे। पकड़े गए युवक की पहचान पटना के अलावपुर इलाके के ज्ञानचंद प्रकाश के रूप में हुई है। उसका कहना है कि एक मित्र को परीक्षा दिलाने आया था। इसी क्रम में किसी ने यहां के बारे में बताया तो पहुंच गया।
उसके यहां आने वालों में शहर के कई अधिकारी, वीआइपी, बड़े व्यापारी, नेता व कई सफेदपोश भी शामिल हैं। इनका मोबाइल नंबर भी उक्त महिला के सेट में मिला है। वहीं, महिला का कहना है कि उसे साजिश के तहत फंसाया गया है। लेकिन, उसके संस्थान के भीतर बिस्तर के नीचे मिले कंडोम व नशीली दवाइयां कुछ और ही हकीकत बयां करती हैं।
Leave a comment