Saturday , 1 February 2025
Home टॉप न्यूज़ Two year old child cried after being hugged by kidnapper…#viralnews
टॉप न्यूज़

Two year old child cried after being hugged by kidnapper…#viralnews

आगरालीक्स…किडनैपर के गले लगकर रोया दो साल का बच्चा. नहीं जाना चाहता था उससे दूर…11 महीने पहले हुआ था यह बच्चा चोरी. एक अजब—गजब घटना जो भावुक कर देगी…

बच्चे का अपहरण करने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. 11 महीने पहले चोरी हुआ बच्चा जब पुलिस ने किडनैपर के पास से बरामद कर लिया तो यह दो साल का बच्चा किडनैपर से चिपक गया और गले लगकर खूब रोने लगा. बच्चा किडनैपर को छोड़ना ही नहीं चाहता था लेकिन पुलिस ने किसी तरह बच्चे को उसकी मां को सौंपा. यह सब देख किडनैपर की आंखों से भी आंसू झलक गए.

पूरी घटना पढ़िए
जयपुर की दक्षिण पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 14 जून 2023 को सांगानेर सदर इलाके में 11 महीने के एक बच्चे कुक्कु उर्फ पृथ्वी का अपहरण होने की सूचना मिली थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रह थी तो जांच में एक आरोपी तनुज चाहर का नाम सामने आया. पुलिस ने तनुज चाहर की डिटेल खंगाली तो वह चोरी हुए बच्चे की मां के मामा को बेटा निकला. यही नहीं तनुज चाहर यूपी पुलिस में हैड कांस्टेबल के पद पर था और अलीगढ़ में पोस्टेड था. लंबे समय से लापता होने के कारण उसे निलंबित कर दिया गया था. इधर आरोपी तनुज चाहर बच्चे का अपहरण करने के बाद उसे लेकर वृंदावन चला गया और साधु का भेष रखकर एक कुटिया में रहने लगा.

वृंदावन से पकड़ा गया आरोपी किडनैपर
वृंदावन में रहकर तनुज चाहर रोज परिक्रमा करने के लिए भी जाता था. इधर जयपुर पुलिस अलीगढ़ पहुंची तो तनुज चाहर लापता होने पर निलंबित पाया गया. पुलिस ने कई राज्यों में तलाशी की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था. हाल ही में जयपुर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी तनुज चाहर साधु वेश में वृंदावन के परिक्रमा मार्ग पर कुटिया बनाकर रह रहा है. इस पर जयपुर पुलिस की एक टीम साधु वेश में भजन गाते हुए उसके पास पहुंची लेकिन इसकी भनक आरोपी को लग गई. वह बच्चे को गोद में लेकर खेतों में भाग गया. हालांकि 27 अगस्त को पुलिस ने आरोपी तनुज चाहर को सुरीर थाना क्षेत्र से पकड़ लिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर जयपुर ले आई.

पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी तनुज चाहर बच्चे को और उसकी मां को अपने पास रखना चाहता था लेकिन बच्चे की मां ने मना कर दिया जिसके बाद तनुज ने अपने साथियों के साथ मिलकर बच्चे का अपहरण कर लिया. पुलिस से बचने के लिए उसने हर तरह की सावधानी बरती, मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया और अपनी पहचान छुपाने के लिए लगातार रूप भी बदलता रहा. अब बच्चे को जब पुलिस ने आरोपी से पकड़कर उसकी मां को सौंपना चाहा तो बच्चा किडनैपर से चिपक गया और रेाते हुए उसके पास ही जाने की जिद करता रहा. पुलिस ने किसी तरह बच्चे को उसकी मां के हवाले कर दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: Bike rider Youth dies in accident on new southern bypass, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के बाईपास पर एक्सीडेंट में युवक की मौत. बाइक से जा...

टॉप न्यूज़

Agra News: School gate fell on children in Agra. five children buried…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में स्कूल का गेट बच्चों के ऊपर गिरा. पांच बच्चे दबे,...

टॉप न्यूज़

Agra News: More than 213 gharials and 198 crocodiles were found in the Bah range of Chambal compared to last year…#agranews

आगरालीक्स…चंबल की बाह रेंज में बढ़े घड़ियाल और मगरमच्छ. पिछले साल के...

टॉप न्यूज़

Agra Metro: 21 pillars are ready for metro from Khandari to Sikandra on the highway in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में हाइवे पर खंदारी से सिकंदरा तक मेट्रो के लिए 21...