आगरालीक्स…रातभर बारिश, सुबह चमकदार धूप. मौसम का यू टर्न. बारिश से शहर में अचानक सर्दी हुई कम. आज भी होगी कल रात जैसी बारिश..
सोमवार सुबह खिली धूप
जबरदस्त शीतलहर, बारिश और ओलावृष्टि के बाद शहर में सोमवार को सुबह मौसम ने एकदम यू टर्न लिया है. मौसम एकदम साफ हो गया है और सूरज निकलने से सर्दी कम हो गयी है. शीतलहर थमने से भी हालात में सुधार हुआ है. शहर के तापमान में भी वृद्धि हुई है. सर्दी अभी कहीं गयी नहीं है, फिर अपना प्रकोप दिखाएगी. आमतौर पर बारिश के बाद सर्दी कम हो जाती है. आज भी बारिश हो सकती है.
देर रात तक हुई बारिश
रविवार को बादल छाए रहने के बाद दोपहर को बूंदाबांदी हुई. शाम को बारिश होने लगी. रात आठ बजे तेज बारिश हुई. देहात में तो बारिश के दौरान कहीं-कहीं ओले गिरने की भी खबर है. देर रात तक मौसम एकदम सर्द था. सोमवार सुबह हुई तो मौसम एकदम बदला नजर आया. आकाश एकदम साफ था. चमकदार धूप निकली जिससे मौसम एकदम बदल गया. सर्दी कम हो गयी और तापमान भी बढ़ गया.
तापमान भी बढा
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना व्यक्त की गयी है. न्यूनतम तापमान में भी सुधार होगा. न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा था वह बढ़कर 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जायेगा. आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है तथा बौछार के साथ बारिश भी हो सकती है.