Agra News: Cold increased in Agra. Know what the temperature
Unlock Agra will be happy: These big cities will soon be air connected to Agra
आगरालीक्स…(1 June 2021 Agra) अनलॉक आगरा को मिल सकती है सबसे बड़ी खुशी. जल्द आगरा से एयर कनेक्ट होंगे ये बड़े शहर
आगरा में कोरोना की दूसरी लहर के थमने के साथ ही पाबंदियां कम कर दी गई हैं. एक जून से बाजार खोल दिए गए हैं. व्यापार फिर से चलने लगा है. आज बाजारों में पहले दिन अच्छी खासी भीड़ देखी गई. व्यापारी ऐसे में आगरा को और भी कई बड़ी खुशियां मिल सकती हैं. आगरा में अब जल्द ही एयर कनेक्टिविटी फिर से शुरू हो सकती है. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने से पहले आगरा से मुंबई, अहमदाबाद, भोपाल और बेंगलुरू की फ्लाइट आ और जा रही थीं. लेकिन अप्रैल में मामले बढ़ने के बाद अहमदाबाद, मुंबई और भोपाल की फ्लाइट बंद कर दी गईं. आगरा में फिलहाल सप्ताह में तीन दिन बेंगलुरू की फ्लाइट ही अप—डाउन कर रही हैं. लेकिन अब जबकि दूसरी लहर पर थोड़ा सा अंकुश लगाया गया है तो ऐसे में आगरा से फिर से इन तीनों शहरों मुंबई, अहमदाबाद और भोपाल के लिए एयर कनेक्टिविटी शुरू की जा सकती है. इन चारों ही स्थानों पर डोमेस्टिक फ्लाइट इंडिगो की चल रही है.
अब लखनऊ का है प्रस्ताव
आगरा से लखनऊ भी एयर कनेक्टिविटी से जल्द जोड़ा जा सकता है. खेरिया एयरपोर्ट के अधिकारी ए. अंसारी का कहना है कि आगरा से इंडिगो की जल्द लखनऊ के लिए भी फ्लाइट शुरू हो सकती है. हालांकि अभी इसका केवल प्रस्ताव आया है लेकिन जल्द ही शुरू हो सकती है.
गोवा टू दिल्ली वाया आगरा भी बंद हुई फ्लाइट
एयर इंडिया की फ्लाइट गोवा टू दिल्ली भी आ रही थी जो कि आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से होकर जाती थी. लेकिन इस फ्लाइट को भी दूसरे लहर से पहले ही बंद कर दिया गया था.