आगरालीक्स… (Agra News 14th June)आगरा में तीन साल का बच्चा 130 फुट गहरे बोरवेल में गिरा, बच्चे को बचाने के चल रहे प्रयास, बोरवेल का आकार छोटा होने से आ रही परेशानी। (boy falls in borewell in Agra)
आगरा के निबोहरा, फतेहाबाद में सोमवार सुबह छोटे लाल का तीन साल का बेटा शिवा घर के बाहर खेल रहा था। खेलते खेलते शिवा घर के पास ही बने 130 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया, बोरवेल में शिवा के गिरने की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। उन्होंने अपने स्तर से बचाव कार्य शुरू कर दिया है, बोरवेल में रस्सी डालकर बच्चे को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। (Rescue Operation)
दो दिन पहले ही बोरवेल से निकाले गए हैं पाइप
निबोहरा निवासी छोटे लाल के घर के पास ही बोरवेल है, यह खराब हो गया था। बोरवेल से पाइप निकाल कर उसे सही किया जा रहा था। बोरवेल में पाइप नहीं थे, शिवा बोरवेल में गिर गया। (130 feet borewell)
बोरवेल का आकार छोटा होने से आ रही समस्या
बोरवेल का आकार छोटा है, इससे बचाव कार्य में समस्या आ रही है, शिवा बोरवेल में सुबह 7 40 बजे गिर गया था, उसे बोरवेल में गिरे एक घंटा हो चुका है। एक घंटे से ग्रामीण बचाव कार्य में जुटे हुए हैं लेकिन बच्चे को बाहर नहीं निकाला जा सका है।
2008 में आगरा में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था बच्चा
आगरा के लहरापुर गांव मे दो साल का सोनू 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था, बच्चे को बाहर निकालने के लिए सेना की भी मदद ली गई थी। बच्चे को बचाने के लिए लंबा आपरेशन चला था।