UP Corona Update: CM Yogi holds review meeting regarding rising corona in UP…#agranews
यूपीलीक्स…सीएम योगी ने की बढ़ते कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक. जहां अधिक केस मिल रहे वहां मास्क् अनिवार्य करने के दिए निर्देश…पढ़िए यूपी में कितने मिले कोरोना संक्रमित
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ने आज कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिन जिलों में केस अधिक मिल रहे हैं वहां सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाया जाना अनिवार्य किया जाए. अधिकारियों द्वारा सीएम को अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोविड टीके की 31.76 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं, जबकि 11.21 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट भी किए जा चुके हैं. 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 89% वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है. 15 से 17 आयु वर्ग में 95.74% से अधिक किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है और 69.17% किशोरों को दोनों डोज लग चुकी है. 12 से 14 आयु वर्ग में 68% से अधिक बच्चे टीकाकवर पा चुके हैं. मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति के सफल क्रियान्वयन से प्रदेश में कोविड पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है.

प्रदेश में 1567 कोरोना केस
वर्तमान में प्रदेश में कुल 1,567 एक्टिव केस हैं, जिसमें 1,487 रोगी घर पर ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं. पिछले 48 घंटे में पूरे प्रदेश में 305 नए केस की पुष्टि हुई, जिसमें गौतमबुद्ध नगर में 124, गाजियाबाद में 41, लखनऊ में 23, आगरा में 20 नए केस शामिल हैं. जबकि इसी अवधि 771 रोगी स्वस्थ भी हुए.