Thursday , 27 March 2025
Home पॉलिटिक्स UP election 2017-Agra : DR R S Pareek & Jagveer Singh Brand Ambassador for election
पॉलिटिक्सबिगलीक्स

UP election 2017-Agra : DR R S Pareek & Jagveer Singh Brand Ambassador for election

आगरालीक्स ..आगरा में चुनाव के लिए डॉ आरएस पारीक और अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाडी जगवीर सिंह को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। मतदान को बढावा देने के साथ ही निर्वाचन से जुडे सरकारी कार्यक्रमों में ये दोनों ब्रांड एंबेसडर दिखाई देंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मालपाणी का कहना है कि होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ आरएस पारीक और खिलाडी जगवीर सिंह को विचार-विमर्श के बाद ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इनसे न सिर्फ मतदाता जागरूक बल्कि वोट डालने के लिए भी प्रेरित होंगे।
हर विधानसभा में इलेक्शन आइकॉन
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विधानसभा क्षेत्रवार भी इलेक्शन आइकॉन बनाए जाएंगे। इसके लिए सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा आदि में विशेष योगदान वाली शख्सियतों को चुना जाएगा।

40 फीसदी तक रेट बढे
विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों की व्यय सीमा 28 लाख कर दी गई है, इसके साथ ही कोषागार अधिकारियों और निर्वाचन विभाग की पहले राउंड की बैठक में 40 फीसदी तक रेट बढ़ाए जाने पर सहमति बनी है। जल्द ही निर्वाचन विभाग द्वारा प्रत्याशियों के लिए निर्धारित दरों की सूची जारी कर दी जाएगी। उनका खर्च इसी सूची के आधार पर जोड़ा जाएगा।

पहले यह दर थी
चाय 5 रुपये, समोसा 10 रुपये, चुनाव प्रचार के लिए लाडस्पीकर का भाड़ा 1500 प्रतिदिन, पंडाल का निर्माण पांच रुपये प्रति स्कवायर फुट, कपड़े का बैनर 50 रुपये प्रति वर्गमीटर, कपड़े का झंडा 30-40 रुपये प्रति वर्गमीटर के अलावा 1.25 रुपये प्रति माचिस, 20 रुपये चार मोमबत्ती, 3 रुपये प्रति पेंसिल, 1 रुपये प्रति रबर, 2 रुपये प्रति ब्लेड सहित कुल 219 आइटमों के रेट तय किए गए थे।

बल्क एसएमएस का भी हिसाब
बल्क में एसएमएस भेजने का खर्च भी चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा। इसके लिए निगरानी टीम गठित की जा रही है। चुनाव खर्च को लेकर आयोग काफी सख्त है। चुनाव प्रचार के साथ-साथ चाय-पानी तक का हिसाब-किताब लिया ही जाएगा। ई-प्रचार के लिए प्रयोग होने वाले इंटरनेट के खर्च को भी इसमें जोड़ा जाएगा। ई-प्रचार के संबंध में चुनाव आयोग की फिलहाल कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: Police arrested 6 smugglers with 58 kg of ganja in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बिहार से आ रहा था गांजा, यहां से राहगीरों को...

पॉलिटिक्स

Agra Video News: Shivpal Yadav said in Agra- BJP government is anti-Dalit and anti-minority…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सपा नेताओं का डेरा. रामगोपाल यादव के बाद शिवपाल यादव...

बिगलीक्स

Agra News : CM Yogi Aadityanath appreciate New TB Patient identify programme of Agra#Agra

आगरालीक्स… आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीबी के नए मरीजों को...

बिगलीक्स

Agra News : DBRAU, Agra BAMS exam postponed#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएएमएस की...

error: Content is protected !!