UP Election 2022: candidates have only 288 hours, along with all the restrictions…#agranews
आगरालीक्स…(16 January 2022 Agra News) प्रथम चरण में प्रत्याशियों के पास मात्र 288 घंटे का समय, साथ में तमाम पाबंदियां भी…
प्रदेश विधानसभा के पहले चरण के मतदान के लिए प्रमुख राजनीतिक दलों में से अधिकांश ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू हो गई है लेकिन अभी तक किसी दल के प्रत्याशी ने नामांकन पत्र नहीं भरा है। पर्चों की खरीद जरूर हो गई है।
कल से जमा होने शुरू होंगे नामांकन पत्र
प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया संभवतः सोमवार से शुरू हो जाएगी।
नामांकन की अंतिम तिथि 21 जनवरी
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है। इस तारीख तक सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर देंगे अथवा जो प्रत्याशियों में अदला-बदली या जिन सीटों से किसी दल के प्रत्याशी घोषित होने बाकी रह गए हैं, तो वह भी पूरे हो जाएँगे।
प्रतिदिन 16 घंटे का चुनाव प्रचार
इसके बाद से प्रत्याशियों के पास चुनाव प्रचार के लिए 22 जनवरी से आठ फरवरी तक 18 दिन का समय होगा, जिसमें प्रत्याशी प्रतिदिन 16 घंटे प्रचार कर सकेंगे। प्रचार को घंटों के हिसाब से देखा जाए तो प्रत्याशियों के पास मात्र 288 घंटों का समय होगा।
कोविड-19 की पाबंदियां भी रहेंगी जारी
कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए शासन-प्रशासन की ओर से कई गाइड लाइन जारी की गई हैं। अभी रैलियों और सभा तक पर रोक लगी हुई है। ऐसी स्थिति और इस अविधि तक वह मतदाताओँ तक कैसे पहुंचेंगे इसके लिए उन्होंने अभी से जिम्मेदारी अपने रणनीतिकारों को सौंप दी है।