आगरालीक्स…यूपी के संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा, पथराव और आगजनी की घटनाएं. तीन लोगों की मौत, 20 से अधिक पुलिसकर्मी और दो दर्जन लोग भी चोटिल
यूपी के संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर आज हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. सर्वे के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव और आगजनी कर दी. जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्जकिया.घटना में तीन लोगों की मौत हुई है तो वहीं 20 से अधिक पुलिसकर्मी और दो दर्जन लोग भी चोटिल हुए हैं.
हिंसक घटना में अब तक तीन युवकों की मौत की खबर है. हालांकि अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. मृतकों की पचाहन रोमान, बिलाल और नई के तौर पर की गई है. पुलिस प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त् पुलिस बल तैनात कर दिया है और इलाके में कड़ी निगरानी रखी जा रही है. संभल शहर को छावनी में बदल दिया गया है. यहां के चंदौसी चौराहा, शंकर चौराहा, अस्प्ताल चौराहा और यशोदा चौराहा समेत सभी प्रमुख चौराहों पर बेरिकेडिंग कर आम लोगों को रोका गया है. जो लोग इन रास्तों से गुजरने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें डायवर्ट करके अन्य मार्गों से भेजा जा रहा है.