बंदायूलीक्स…. पत्नी ने अपने पति से कहा काट कर ड्रम में जमा देंगे, 24 टुकड़े करुंगी तब पता चलेगा, इसके बाद से घर नहीं गया पति, पुलिस के बाद कोर्ट में वाद दायर करने के लिए दिया प्रार्थना पत्र। ( UP News : Woman drum threat to husband#Up)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बंदायू के रहने वाले का कहना है कि नाम पिता की 27 बीघा जमीन है, उसकी पत्नी सात साल से किसी दूसरे युवक के साथ दिल्ली रह रही है वह पत्नी के नाम पर गांव और दिल्ली में एक एक मकान भी कर चुका है उसकी कीमत करीब एक करोड़ है। अब उसकी पत्नी पिता के नाम की 27 बीघा जमीन पर अपने नाम करवाना चाहती है।
घर आकर बोली, काट कर ड्रम में जमा देंगे
युवक का आरोप है कि दो अप्रैल को उसकी पत्नी अपने साथ ससुर और चार लोगों को हथियार से लैस कराकर लाई, उसके साथ मारपीट और गाली गलौज की। इसके बाद पत्नी ने कहा कि काट कर ड्रम में जमा देंगे, 24 टुकड़े करुंगी तब पता लगेगा, जमीन नाम करते हो या नहीं। इसके बाद युवक ने पुलिस ने शिकायत की, वहां से कोई राहत ना मिलने पर कोर्ट में वाद दायर करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। वहीं, पत्नी की ड्रम वाली धमकी के बाद युवक अपने घर जाने से डर रहा है।