UP PCS 2022 Topper Divya Sikarwar Interview, Prepare with help of Online tool’s without coaching #agra
आगरालीक्स …..आगरा से यूपीपीएससी टाॅपर दिव्या सिकरवार का इंटरव्यू, बोली कोचिंग की जरूरत ही नहीं पड़ी, ये तरीका निकाला, 12 वीं में 80 प्रतिशत थे अंक। दिव्या सिरकार डिप्टी कलेक्टर बनेंगी।

यूपी पीसीएस 2022 में आगरा की दिव्या सिकरवार ने टाॅप किया है, दिव्या सिकरवार आगरा के गढ़ी रामी, एत्मादपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने हाईस्कूल 77 प्रतिशत अंक से श्रीमती शारदा देवी इंटर काॅलेज, कुबेरपुर और 12 वीं भी इसी काॅलेज से 80 प्रतिशत अंक से पास की, इसके बाद सेंट जोंस काॅलेज से बीएससी और एमएससी की। आरबीएस काॅलेज के बीएड संकाय से बीएड कर रही हैं। वे शिक्षक बनना चाहती थी, इसी दौरान उन्होंने यूपी पीएससी के बारे में जानकारी जुटाई और तैयारी में जुट गईं।

एक दिन भी कोचिंग नहीं गईं
दिव्या सिकरवार बताती हैं कि यूपी पीएससी में यह उनका तीसरा प्रयास था, वे एक दिन भी कोचिंग नहीं गईं। उन्होंने तैयारी आनलाइन माध्यम से की। यूपी पीएससी का सैलेबस जुटाया, इसके बाद यूटयूब के माध्यम से संबंधित विषय के प्रश्नों के उत्तर देखे, यूटयूब के वीडियो के माध्यम से नोटस तैयार किए और रात दिन पढ़ाई की। वे कहती हैं कि उम्मीद थी कि यूपी पीएससी में सफल हो जाएंगी लेकिन टाॅप करेंगी यह नहीं सोचा था।
ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली दिव्या करेंगे लोगों की समस्या दूर
दिव्या सिकरवार के पिता राजपाल सिकरवार बीएसएफ से रिटायर हैं, उनकी मां सरोज देवी ग्रहणी हैं तीन भाई हैं इसमें से एक पुलिस में है। दिव्या कहती हैं कि लोग सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाते हैं, ऐसे लोगों की मदद करनी है।