केमिकल कारोबारी की बेटी शताक्षी बनना चाहती है डॉक्टर
केमिकल कारोबारी राजीवा जैसवाल और रमा जैसवाल की बेटी शताक्षी डॉक्टर बनना चाहती हैं। उनकी बीटेक बायोटेक में प्रदेश में तीसरी रैंक आई है, आठ से दस घंटे पढाई की, उन्होंने बलूनी क्लासेज से तैयारी की।
कपडा व्यवसायी की बेटी कनिका को खुद पर है भरोसा
यूपीएसईई में चौथी रैंक प्राप्त करने वाली कपडा व्यवसायी नरेश सिंह और सीमा सिंह की बेटी कनिका भी डॉक्टर बनना चाहती हैं। पिछले साल सीबीएसई 12 वीं में किनका ने टॉप किया था। उनका कहना है कि कोचिंग और शिक्षक की मदद से सलेक्टेट तैयारी करें, घंटों पढने से सफलता नहीं मिलती है, स्मार्ट तैयारी की जरूरत होती है।
ये भी हुए सफल
अरिहंत जैन 23 रैंक
ध्रुव मित्तल, 24 रैंक
एकता 40 रैंक
अमन कुमार वर्मा 78 रैंक
काउंसलिंग 24 जून से 27 जुलाई तक
प्राविधिक शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि एसईई की काउंसलिंग 24 जून से 27 जुलाई तक कराई जाएगी। काउंसलिंग कुल पांच चरणों में होगी। इसके बाद भी सरकारी कॉलेजों की खाली बचने वाली सीटों के लिए विशेष काउंसलिंग 7 अगस्त को कराई जाएगी। जेईई काउंसलिंग कार्यक्रम जारी होने के बाद एसईई काउंसलिंग में आंशिक संशोधन हो सकता है।
पहली बार कापी देखने की व्यवस्था
प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा मुकुल सिंघल ने बताया कि एसईई में पहली बार कापी देखने की व्यवस्था दी गई है। संदेह होने पर कोई छात्र यदि अपनी कापी देखना चाहता है, तो वह इसे देख सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 100 टॉपर की कापियां ऑनलाइन कर दी गई हैं। इसे रोल नंबर डालकर देखा जा सकता है।
Leave a comment