आगरालीक्स ….आगरा में आज और कल भीड़ रहेगी, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में एक लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। आज सुबह 10 बजे से परीक्षा।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) में 61 केंद्रों पर एक लाख 15 हजार 104 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रारंभिक आर्हता परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को दो पालियों में होगी।
सुबह 10 से 12 बजे तक पहली पाली की परीक्षा
पीईटी की पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी। 28 और 29 अक्टूबर को दोनों दिन में कुल चार पालियों में परीक्षा होगी। हर पाली में 28776 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। आयोग ने एक परीक्षा को पारदर्शी तरीके से कराने के लिए एक साफ्टवेयर विकसित कर रखा है। इसके तहत किसी अभ्यर्थी की जगह दूसरे के बैठने पर अंकुश लगेगा। प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा कराने के लिए 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 65 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं।