आगरालीक्स…यूपीटीयू ने बीटेक, बीफार्मा, एमबीए सहित अन्य कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा का बुधवार को परीक्षा फ़ल घोषित कर दिया है. बीटेक बायोटेक और बीफार्मा में आगरा की शिवानी गर्ग ने टॉप किया है.
उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय यूपीटीयू ने बुधवार दोपहर राज्य प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। बीटेक में फरीदाबाद के समर्थ कपूर ने टॉप किया है। जबकि कानपुर के पुलकित कपूर दूसरे व गोरखपुर के विश्वजीत शुक्ला तीसरे स्थान पर रहे हैं। वहीं एमबीए में सुशील वर्मा प्रथम व निशीत यादव दूसरे स्थान पर रहे हैं। इसी तरह से बीफार्मा में शिवानी गर्ग टॉपर व सजल गुप्ता दूसरे स्थान पर रही हैं। इसी तरह से एमसीए में अंकित शर्मा प्रथम व रोशनी अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहीं।
लगभग एक माह पहले हुई प्रवेश परीक्षा में प्रदेश के लगभग तीन लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। यह प्रवेश परीक्षा राज्य के सरकारी, अनुदानित और निजी इंजीनिय¨रग व प्रबंधन कालेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी। इस प्रवेश परीक्षा की मेरिट में आने वाले छात्रों को बीटेक, बीआर्क, एमसीए, और एमबीए के अलावा बीफार्मा में प्रवेश मिलेगा। प्रवेश परीक्षा 18 और 19 अप्रैल को आयोजित की गई थी। जबकि काउंसिलिंग 15 से 20 जून के बीच होगी।
यूपीटीयू प्रवेश परीक्षा के टॉप थ्री परीक्षार्थी
-बीटेक
समर्थ कपूर फरीदाबाद
पुलकित कपूर कानपुर
विश्वजीत शुक्ला गोरखपुर
– बीटेक बायोटेक
शिवानी गर्ग आगरा
सागर त्रिपाठी लखनऊ
राम पाण्डेय लखनऊ
– बी आर्क
आयुष कुमार गौतमबुद्धनगर
आयुष चौरषिया कानपुर
स्प्रिया इलाहाबाद
– बी फार्मा
शिवानी गर्ग आगरा
सजल गुप्ता आगरा
दिव्या श्रीवास्तव मुजफ्फरनगर
– बीएफए
कृतिका श्रीवास्तव कानपुर
तारिक अहमद इलाहाबाद
भाव्या खत्री मेरठ
– बीएचएमसीटी
कृतिका श्रीवास्तव कानपुर
अभिजीत उपाध्याय दिल्ली
ऋषभ प्रसाद
– एमसीए
अंकित शर्मा लखनऊ
रोशनी अग्रवाल कानपुर
निशांत सिंह मुरादाबाद
– एमबीए
सुनील वर्मा-लखीमपुर खीरी
निशित यादव मेरठ
रोहित सिंह आगरा
Leave a comment