Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat test corona positive, Corona Case increase in Agra #agranews
आगरालीक्स.. कोरोना बेकाबू होने लगा है, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव, आगरा में बढे केस, किस शहर में लगा लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू.
देश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 46951 नए केस आए हैं, जबकि 212 मौत हुई हैं। कोरोना के कुल केस 1,16,46,081 पहुंच गए हैं। 1,59,967 मौत हो चुकी हैं। कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।
आगरा में बढने लगे कोरोना के केस
आगरा में भी कोरोना के केस बढने लगे हैं। अभी हर रोज एक दो नए केस आ रहे थे, एक दो दिन एक भी केस नहीं आया। मगर, अब नए केस बढने लगे हैं। आगरा के पिछले 24 घंटे में कोरोना के आठ नए केस आए हैं, इससे सक्रिय केस 33 पहुंच गए हैं। अब आगरा में कोरोना के केस 10580 हैं और कोरोना पॉजिटिव 175 मरीजों की मौत हो चुकी है।
यहां लगी पाबंदी
छत्तीसगढ़ में सभी स्कूल कालेज, आंगनबाड़ी को तत्काल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। गुजरात में नाइट कर्फ्यू की अवधि घटाकर दस बजे से नौ बजे कर दी गई है।
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 31 मार्च तक लॉकडाउन लगा दिया गया है।
पुडुचेरी में कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं।
ओडिशा में कोरोना को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर रोक लगाई गई है। कर्नाटक में सिनेमा ह़ॉल पचास फीसदी क्षमता पर खोले जाएंगे। एमपी के इंदौर, जबलपुर और भोपाल में आज सुबह लॉकडाउन खोला गया है।
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री बोले
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा है कि होली पर बाहर से आने वालों की चेकिंग कराई जा रही है, संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है। एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट के साथ टार्गेटेड सैंपलिंग पर जोर दिया जा रहा है। अभी लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू पर विचार नहीं किया जा रहा है।
राजस्थान के आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू
राजस्थान में जयपुर सहित आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। जबकि सभी निकायों में आज से रात 10 बजे के बाद बाजार नहीं खुलेंगे।