आगरालीक्स..(योगेंद्र दुबे).. दिल्ली, देश की राजधानी और वहां से लोकतंत्र में नई राजनीति की दस्तक, यह काम की राजनीति, दिल्ली के चुनाव में आप की जीत। प्रचंड जनाधार के साथ केंद्र की सत्ता पर आसीन भाजपा की सीट दो अंक तक नहीं पहुंच सकी। चुनाव से पहले भाजपा ने आप पर हमला वोला, राजनीति में मैच्योर प्लेयर की तरह आप ने काम की ही बात की, हनुमान की प्रतिमा पर माला चढाने से लेकर फ्री बिजली पानी पर आप को घेरने वाली भाजपा चुनावी जीत की रणनीति में फेल हो गई। कांग्रेस ने तो जीत के लिए प्रयास तक नहीं किया। आप की यह तीसरी जीत है, अच्छे बीते पांच साल लगे रहो केजरीवाल नारे पर दिल्ली वालों ने पूरा भरोसा जताया है। आगे के पांच साल में आप क्या करती है, यह अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए जीत की राह दिखाने का काम करेगा।
योगेंद्र दुबे
संपादक
@agraleaks@gmail.com