आगरालीक्स.. (Agra News 4th May 2021)..आगरा में एडीएम प्रोटोकाल ने भाजपा के महानगर अध्यक्ष से कहा दो मिनट में नशा उतार दूंगा तुम्हारा, गाली गलौज भी हुई, आखिर क्या था मामला। वीडियो के साथ पूरी खबर।
आगरा में जिला पंचायत सदस्य के पद पर जीते प्रत्याशियों को मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित रिटर्निंग अधिकारी, एडीएम प्रोटोकाल पुष्पराज सिंह के कार्यालय से प्रमाण पत्र दिए जा रहे थे। दोपहर 12 बजे भाजपा के महानगर अध्यक्ष भानु महाजन एत्मादपुर क्षेत्र से चुनाव जीते पंचायत सदस्य को प्रमाण पत्र दिलवाने के लिए पहुंचे। वे एडीएम प्रोटोकॉल के कमरे में घुसे, एडीएम प्रोटोकॉल ने कहा कि प्रत्याशी ही अंदर आए, उन्होंने भानू महाजन को बाहर जाने के लिए कह दिया।
तमीज से बात कर, एडीएम प्रोटोकॉल बोले दो मिनट में नशा उतार दूंगा
एडीएम प्रोटोकॉल पुष्पराज सिंह ने भाजपा के महानगर अध्यक्ष भानु महाजन को बाहर निकाल दिया। इसके कुछ देर बाद ही विधायक राम प्रताप सिंह चौहान कलेक्ट्रेट पहुंच गए। वे एडीएम प्रोटोकॉल से वार्ता करने लगे। एडीएम प्रोटोकॉल हाथों के इशारे से घटनाक्रम के बारे में बताने लगे, विधायक ने एडीएम प्रोटोकॉल से कहा हाथ नीचे करिए। इसे देख भानु महाजन ने एडीएम प्रोटोकॉल से कहा तमीज से बात कर तू, एडीएम प्रोटोकॉल ने जवाब देते हुए कहा दो मिनट में नशा उतार दूंगा तुम्हारा।
एडीएम से की गाली गालौज, वे कहते रहे नशा उतार दूंगा
एडीएम प्रोटोकॉल ने भानु महाजन की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हमसे बडे भाजपाई नहीं हो तुम, 98 में एबीवीवी में रहा हूं। इसी बीच भानु महाजन का एक समर्थन आया,मास्क नीचे की तरफ किया और एडीएम प्रोटोकॉल से गाली गलौज करने लगा। बोला तू उतारेगा हमारा नशा, एडीएम प्रोटोकॉल कहते रहे कि एक मिनट में नशा उतार दूंगा। विधायक राम प्रताप सिंह ने दोनों को रोका, एडीएम प्रोटोकॉल ने उनसे कहा कि सर देखिए पहले कौन बतमीजी से बात कर रहा था। पुलिस अधिकारी ने बीच बचाव करवाया।
मीडिया से यह है कहना
भाजपा के महानगर अध्यक्ष भानु महाजन का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद एत्मादपुर का प्रत्याशी काफी देर तक बैठा हुआ था, उसे प्रमाण पत्र दिलवाने गया तो एडीएम प्रोटोकॉल ने अभद्रता की। इसकी शिकायत शासन में की जाएगी।
एडीएम प्रोटोकॉल पुष्पराज सिंह का कहना है कि प्रत्याशी को ही प्रमाण पत्र लेने आना था, जो व्यवस्था बनाई गई थी,उसे खराब करने की कोशिश की, विधायक के सामने अभद्रता की, उनको ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए।