आगरा में पेट्रोल में पानी मिलाकर बिक्री, आजाद पेट्रोल पंप सील
आगरालीक्स आगरा में पेट्रोल में पानी मिलाकर गाडियों पर भरा जा रहा था, एक युवक ने बोतल में पेट्रोल लिया, पेट्रोल में पानी देख हंगामा होने के बाद पेट्रोल पंप को सील कर दिया है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
आगरा के पॉश एरिया संजय प्लेस में आजाद पेट्रोल पंप है, यहां शनिवार दोपहर में एक युवक बोतल लेकर पेट्रोल लेने पहुंचा। बोतल में पेट्रोल भरवाने के बाद दो कलर दिखाई देने लगे। बोतल में पेट्रोल कम और पानी ज्यादा था, एक हिस्से में पेट्रोल और दूसरे हिस्से में पानी दिखाई दे रहा था। इसके बाद युवक ने दो और बोतल में पेट्रोल डालने के लिए कहा, इसमें भी पेट्रोल में पानी दिखाई देने पर लोग भडक गए। जमकर हंगामा किया। इसका वीडियो भी बना लिया।
पेट्रोल पंप किया गया सील
पेट्रोल में पानी मिलाकर बिक्री करने की शिकायत पर जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई, आजाद पेट्रोल पंप के तीन पंप सील कर दिया गया है। पेट्रोल में पानी मिलाकर बिक्री किए जाने से लोगों में आक्रोश है।
बाइक और कार हो सकती हैं खराब
पेट्रोल में पानी मिलाकर बाइक और कार में भरी जा रही थी, युवक द्वारा बोतल में पेट्रोल भरवाने से पहले तमाम लोग पेट्रोल डलवा चुके थे। इससे गाडी खराब होने का खतरा देख लोगों ने जमकर हंगामा किया। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों का कहना था कि अभी पेट्रोल लेकर ट्रक आया था हो सकता है उसी में पेट्रोल के साथ पानी मिला हुआ हो।
वीडियो के लिए क्लिक करें
पेट्रोल डीलर्स का कहना है कि
पेट्रोल के साथ जो एथनॉल कंपनी के डिपो द्वारा मिलाया जा रहा है उसकी मात्रा 10% या उससे भी अधिक हो गई है।
बारिश के मौसम में अनेकों बार टैंकर के माध्यम से या अपने पेट्रोल पंप पर गाड़ी खाली करने की जगह से टैंक में पानी जाने की संभावना बन जाती है तेज बारिश में गाड़ी भरते समय या किसी पंप पर गाड़ी खाली करते समय अनेक कारणों से यदि पानी विशेषकर टैंकर के अंदर चला जाता है या पेट्रोल पंप पर टैंक में किसी प्रकार प्रवेश कर जाता है तो पेट्रोल में जो एथेनॉल मिला हुआ है वह अलग हो जाता है ।
यदि पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के टैंक में थोड़ा सा भी पानी चला जाता है तो वहां पेट्रोल के अंदर से एथनॉल अलग हो जाता है भारी होने के कारण नीचे बैठ जाता है और मशीनों के माध्यम से पहले बाहर आने लगता है । कम से कम मानसून के दौरान 3 माह तक पेट्रोल के अंदर एथेनॉल को मिलाने से पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए जिससे इस प्रकार के हादसों से बचा जा सके । पानी के अंश की वजह से पेट्रोल में से एथेनॉल का अलग हो जाना अपराध की श्रेणी में नहीं हो सकता है पेट्रोल के अंदर एथेनॉल को मिलाया जाना कंपनी द्वारा सुनिश्चित किया जाता है टैंकर के माध्यम से या किसी अन्य कारण से यदि इथेनॉल पेट्रोल से अलग हो जाता है ग्राहक को पेट्रोल के अंदर एथनॉल की मात्रा ज्यादा पहुंच जाती है यह मिलावट का विषय नहीं हो सकता है।