आगरा के सेंट पैट्रिक्स की 11 वीं की छात्रा गार्गी शर्मा खतरे से बाहर
आगरालीक्स.. आगरा के सेंट पैट्रिक्स की 11 वीं की छात्रा खतरे से बाहर है, उसका एक पैर काटना पडा है, कुछ गंभीर चोटें हैं, सुबह स्कूल पर तमाम लोग आर्थिक मदद के लिए पहुंच गए। स्कूल प्रशासन ने गार्गी के इलाज के लिए किसी तरह का मैसेज जारी करने और मदद लेने से इन्कार कर दिया। गार्गी के परिजनों से संपर्क करने के लिए कहा गया है। उधर गार्गी के परिजनों से जिन लोगों की बात हुई है, उनका कहना है कि अभी आर्थिक मदद की जरूरत नहीं है, जरूरत पडने पर गार्गी के नाम से बैंक एकाउंट खुलवा दिया जाएगा। उसी एकाउंट में रुपये जमा कर सकेंगे।
गुरुवार सुबह आगरा में सेंट पैट्रिक्स की 11 वीं की छात्रा गार्गी शर्मा स्कूटी से स्कूल से लौट रहीं थी, स्कूल के सामने नगर निगम के ट्रक ने टक्कर मार दी, हादसे में गार्गी शर्मा का पैर सहित नीचे का हिस्सा बुरी तरह से फट गया। उसे गंभीर हालत में नयति मेडिसिटी में भर्ती कराया गया है। उसको खून देने और मदद के लिए शहरवासी आगे आ रहे हैं, गार्गी की जिंदगी के लिए दुआ की जा रही हैं।
एक पैर काटना पडा, खतरे से बाहर

गार्गी का एक पैर शरीर से अलग कर दिया गया है जिससे खून का बहाव बंद हो जाए। इसके साथ ही कई और आॅपरेशन भी किए गए हैं। गार्गी का हीमोग्लोबिन 6 के करीब है और वह वेंटीलेटर पर है। वह जिंदगी और मौत से जंग लड रही है, उसका दिल साथ ले रहा है लेकिन शरीर के बडा हिस्से ने साथ देना बंद कर दिया है। मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं।
सेंट पैट्रिक्स स्कूल पहुंचे लोग
सोशल मीडिया पर आर्थिक मदद का मैसेज वायरल होने के बाद तमाम लोग दोपहर 12 बजे के बाद सेंट पैट्रिक्स स्कूल पहुंच गए। स्कूल प्रशासन ने इस तरह का कोई भी मैसेज जारी करने से इन्कार कर दिया, लोगों से कहा गया है कि वे गार्गी के परिजनों से संपर्क कर सकते हैं। यहां आने वाले लोगों के नाम और मोबाइल नंबर रजिस्ट्रर में दर्ज करा दिए गए हैं। गार्गी के नाम से बैंक में एकाउंट खुलने के बाद उन्हें फोन पर सूचना दी जाएगी, इसके बाद वे एकाउंट में रुपये जमा करा सकेंगे।