Wednesday , 19 February 2025
Home टॉप न्यूज़ FOGSI conference on Health budget & Leadership, President Dr Jaydeep discuss issues
टॉप न्यूज़हेल्थ

FOGSI conference on Health budget & Leadership, President Dr Jaydeep discuss issues

फॉग्सी अध्यक्ष आगरा की डॉ जयदीप मल्होत्रा ने की स्वास्थ्य बजट पर चर्चा
आगरालीक्स आगरा से स्वास्थ्य बजट और नेतृत्व की नई इबादत​ लिखी जा रही है। फेडरेशन आॅफ आॅब्सटेट्रिक एंड गायनेलाॅजिकल सोसायटी आॅफ इंडिया (फाॅग्सी) की ओर से पोंडिचेरी, तमिलनाडु के ओशियन स्काई होटल में 17 से 19 अगस्त तक फाॅग्सी लीडरशिप शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें स्वास्थ्य बजट और नेतृत्व व्यवस्था पर विशेष रूप से चर्चा की गई। दुनिया भर से आए इस क्षेत्र के विशेषज्ञ इस चर्चा का हिस्सा बने। सम्मेलन से लौटने के बाद फाॅग्सी की अध्यक्ष डा. जयदीप मल्होत्रा ने बताया कि कील यूनिवर्सिटी लंदन के साथ मिलकर फाॅग्सी हैल्थ इकोनोमी एंड लीडरशिप मैनेजमेंट (एचईएलएम) कोर्स शुरू करने जा रही है। इसमें स्वास्थ्य बजट और नेतृत्व संबंधी समस्त पहलु समाहित किए जा रहे हैं। इसी की रूपरेखा तैयार करने को तकरीबन 200 से अधिक स्त्री रोग विशेषज्ञों को साथ लेकर यह तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया है। आगरा के वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. नरेंद्र मल्होत्रा भी इस सम्मेलन का हिस्सा थे। डा. जयदीप और डा. नरेंद्र के नेतृत्व में 80 से अधिक डाॅक्टरों को हेल्थ इकोनोमी एंड लीडरशिपक का प्रशिक्षण दिया गया। डा. नरेंद्र ने बताया कि पिछले कुछ समय में भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे तेजी से बढने वाली अर्थव्यवस्था में शुमार हो गई है, लेकिन दूसरी ओर देखें तो आजादी के सात दशक बाद भी देश में स्वास्थ्य क्षेत्र् की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। हालांकि भारत स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था के क्षेत्र में नवरचनाओं के अवसर तलाश रहा है और इसके लिए साझेदारी की जा रही है। यह एक विविधताओं से भरा और भौगोलिक रूप से विस्तृत जनसंख्या वाला देश है, जहां वास्तव में जीवनशैली से संबंधित रोगों की नैदानिक देखभाल में उत्कृष्टता लाने की जरूरत है। यहां हैल्थ सिस्टम में नए हैल्थकेयर निदान की मांग पहले से कई अधिक बढ गई है। भारतीय हेल्थकेयर की अग्रिम कंपनियां ऐसे निदान की तलाश में जुटे हैं, जो लागत को सीमित करते हुए दूरदराज इलाकों में रोगियों तक पहुंचने में उनकी मदद कर सके और ज्यादा निजीकृत हेल्थकेयर प्रदान कर सके। उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि आगरा में रहते हुए हमें इन बडे मामलों को दुनिया के सामने रखने का अवसर मिल रहा है।


क्या है एचआईएलएम?
यह एक अभिनव और सूचक कार्यक्रम है जो आपको स्वास्थ्य बजट और सेवाओं को पूरे विश्व में पहुंचाने से संबंधित है। यह चिकित्सकीय शासन और गुणवत्ता सुधार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेगा।

इसमें कौन हिस्सा ले सकते हैं?
बौद्धिक तौर पर उत्सुक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता जो स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की इच्छा रखते हों।

Related Articles

टॉप न्यूज़

Taj Mahotsav 2025: Songs of developed India, country and devotion to Guru echo in Surasadan of Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सूरसदन में गूंजे विकसित भारत, देश और गुरुभक्ति के तराने....

हेल्थ

Agra News : Free treatment for Aayushman card holders#Agra

आगरालीक्स…Agra News : . आगरा में आयुष्मान लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए...

हेल्थ

Agra News: 45 foreign doctors came to Dr. Pareek Homeopathic Seminar to learn Homeopathy treatment system…#agranews

आगरालीक्स…आगरा आए 10 देशों के 45 से अधिक होम्योपैथिक चिकित्सक..डॉ. पारीक के...

हेल्थ

Agra News: First pacemaker fitted to female patient in SNMC’s superspeciality block…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज में लगा पहला पेसमेकर. महिला मरीज की...

error: Content is protected !!