Video News: A bike rider who was running away after snatching the mobile phone of a girl was caught…#agranews
आगरालीक्स…आज तो रंगेहाथ पकड़ में आ गया मोबाइल छीनने वाला लुटेरा. आटो में बैठी युवती का छीन रहा था मोबाइल…देखें वीडियो
आगरा में बदमाशों द्वारा लगातार मोबाइल छीनकर लूट ले जाने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. कई मामलों में तो पुलिस बदमाशों को पकड़ लेती है और मोबाइल बरामद कर लेती है. लेकिन कई बदमाश ऐसे होते हैं कि जो पकड़ में नहीं आते और लगातार वारदातों को अंजाम देते रहते हैं.
लेकिन आज एक बाइक सवार बदमाश को आटो सवार युवती का मोबाइल छीनकर ले जाने की कोशिश कामयाब नहीं हुई. थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के हाइवे पर एक बाइक सवार बदमाश ने आटो में बैटी युवती को अपना निशाना बनाया. उसने बड़ी ही चालाकी से युवती के हाथ से मोबाइल छीन लिया और भागने लगा लेकिन युवती ने अपने साथियों को तुरंत बताया जिन्होंने इस बदमाश को भागने नहीं दिया और उसे पकड़ लिया. बाद में बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पकड़े गए बदमाश का नाम अभिषेक है और इसके पिता ई रिक्श चलाते हैं. यह बाइक के जरिए राहगीरों के मोबाइल छीनकर भाग जाता था. इसने अभी तक 10 से 12 मोबाइल छीनने की घटनाएं की हैं. पुलिस इसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.