आगरालीक्स…आगरा कैंट पर चलती ट्रेन के नीचे आकर भी युवक बाल—बाल बच गया. वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे अचंभित
जाको राखे साइयां, मार सके न कोई…ये वाक्य आज आगरा कैंट स्टेशन पर सही साबित हो गया. आगरा कैंट स्टेशन पर आज चलती हुई ट्रेन में चढ़ने के प्रयास के दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया लेकिन इसके बावजूद वह बाल—बाल बच गया.
आगरा कैंट स्टेशन पर आज सचखंड एक्सप्रेस आ रही थी. चलती ट्रेन में ही विजय सलामे नाम के युवक ने चढ़ने का प्रयास किया लेकिन इससे वह अनियंत्रित हो गया और उसका पैर फिसल गया. इसके कारण वह नीचे गिर गया और ट्रेन के नीचे आ गया. लोगों ने जब यह देखा तो किसी तरह ट्रेन के अंदर से चेन खींच कर रुकवाई. सूचना पर आरपीएफ भी मौके पर पहुंच गई. बाल—बाल बचे युवक को ट्रेन के नीचे से निकालकर इलाज के लिए भेजा है. युवक को हल्की चोटें आई हैं.