Video News: Anupam Kher traveled from Lucknow to Delhi by train. said – enjoyed…#agranews
आगरालीक्स…(Video) आगरा में फ़िल्म #KuchKhattaaHoJaay की शूटिंग के लिए अभिनेता अनुपम खेर ने किया लखनऊ से दिल्ली का ट्रेन से सफर. बोले—मजा आया. लोग बोले कभी स्लिपर कोच में भी करके देखों सफर…
आगरा में अभिनेता अनुपम खेर, गुरु रंधावा और साईं मांजरेकर अभिनीत फिल्म #KuchKhattaaHoJaay की शूटिंग पिछले कुछ महीनों से चल रही है. इस फिल्म का अधिकतर हिस्सा आगरा में ही शूट हो रहा है जिसके लिए ये कलाकार लगातार आगरा आ रहे हैं. गुरुवार को अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ से टूंडला तक का सफर ट्रेन से किया. वे यहां शताब्दी एक्सप्रेस के चेयर कार में सफर करके यहां पहुंचे. इसकी जानकारी अभिनेता ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर भी दी और लिखा कि फ़िल्म #KuchKhattaaHoJaay की शूटिंग के लिए मैंने लखनऊ से तुंडला ट्रेन का सफ़र किया। बहुत मज़ा आया। बहुत ही अच्छे इंतेज़ाम थे। साफ़ सुथरी चेयर कार। और ख़ाना स्वादिष्ट।अच्छा लगा। बहुत अच्छा! जय हो!
अनुपर खेर के इस सफर पर लोगों ने अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करने और रेलवे को बढ़ावा देने के लिए इस तरीके के लिए अभिनेता अनुपम खेर को बधाई दी है तो कइयों ने उन्हें इसके लिए ट्रोल भी किया और लिखा कि शताब्दी एक्सप्रेस के चेयर कार में सफर किया है कभी स्लीपर कोच में भी सफर करके देखो तो साफ—सफाई की असली हकीकत यहां नजर आ जाएगी.