आगरालीक्स …आगरा में दिनदहाड़े एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट का प्रयास करने वाले बदमाशों से पुलिस की मठभेड़, तीन बदमाश अरेस्ट, दो बदमाश फरार। वीडियो।
आगरा के कुबेरपुर, एत्मादपुर में शैलेंद्र यादव का एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र है। 27 अक्टूबर को बाइक से पहुंचे बदमाशों ने कैश काउंटर पर रखे दो लाख रुपये लूटने की कोशिश की। शैलेंद्र यादव बदमाशों से भिड़ गया, बदमाशों ने सिर में तमंचे की वट से प्रहार किया जिससे वह घायल हो गया। शोर मचाने पर स्थानीय लोगों के आने से बदमाश भाग गए लेकिन उनकी मोटर साइकिल, मोबाइल और तमंचा केंद्र के बाहर रह गया।
मुठभेड़ में तीन बदमाश दबोचे
डीसीपी सोनम कुमार का कहना है कि रामगढ़ी, यमुना एक्सप्रेस वे के बाद बदमाश दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश घायल हो गए। उनके दो साथी मौके से फरार हो गए। राहुल कश्यप निवासी इंद्रपुरी फिरोजाबाद, विशाल निवासी ठार फूटा फिरोजाबाद और शिव कुमार निवासी शाहपुर फिरोजाबाद को अरेस्ट किया है।