Dussehra 2024: Know the importance of worshiping weapons and starting
Agra News: Father Bhaskar Jesuraj appointed new Bishop of Meerut…#agranews
आगरालीक्स…आगरा महाधर्मप्रांत के वरिष्ठ पुरोहित और सेंट पीटर्स कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर भास्कर जेसुराज बने मेरठ के नये बिशप
सेंट पीटर्स कॉलेज के प्रधानाचार्य और आगरा महाधर्मप्रांत के वरिष्ठ पुरोहित श्रद्धेय फादर भास्कर जेसुराज को पोप फ्रांसिस ने मेरठ धर्मप्रांत का नया धर्माध्यक्ष (बिशप) नियुक्त किया है। इस नियुक्ति की घोषणा आज वाटिकन, मेरठ, नई दिल्ली और आगरा में सायं 4:30 बजे घण्ट- घण्टियाल बजाकर की गई। आगरा महाधर्मप्रान्त के आध्यात्मिक निर्देशक फादर मून लाजरस ने बताया कि 64 वर्षीय फॉदर भास्कर जेसुराज तन्जावुर (तमिलनाडु) के रहने वाले हैं। उन्होने प्रारम्भिक शिक्षा दीक्षा तमिलनाडु में पूर्ण करने के बाद आगरा के गुरूकुल में प्रवेश लिया और साथ-साथ आगरा विश्व विद्यालय से बी. कॉम. की परीक्षा पूरी की। प्रयागराज से पुरोहिताभिषक के लिए अनिवार्य दर्शनशास्त्र एवं ईशशास्त्र की शिक्षा पूर्ण की। वर्ष 1993 में आपका पावन पुराहिताभिषेक हुआ।
आपने आगरा के विभिन्न स्कूल / कॉलेजों में प्रधानाचार्य एवं विभिन्न संस्थाओं निदेशकों के रूप में सेवाएँ दी हैं। वर्तमान में आप आगरा के सेंट पीटर्स कॉलज के प्रधानाचार्य एवं महाधर्मप्रान्त के चासंलर की गम्भीर जिम्मेदारी निभा रहे हैं। किश्चियन समाज सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष श्री डेनिस सिल्वेरा ने बताया कि आगरा में यह जानकारी महागिरजाघर में आर्चबिशप डॉ. राफी मंजलि ने समस्त उपस्थित जनसमुदाय को दी। इस अवसर पर श्री लॉरेंस मसीह एवं उपस्थित जन समुदाय की ओर से आर्चबिशप डॉ. अल्बर्ट डिसूजा ने नव नियुक्त बिशप भास्कर जेसुराज को गुलदस्ता भेंट कर शुभकमानएँ दीं।