आगरालीक्स…आगरा में बोले राहुल—नफरत को मोहब्बत से मिटाएंगे, अखिलेश बोले—हमारे सामने संविधान को बचाने की चुनौती, प्रियंका बोली—आज बहुत खुशी का दिन हैं, देखें वीडियो
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आगरा पहुंच चुकी है. राहुल के साथ प्रियंका गांधी भी साथ हैं, तो वहीं आगरा से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अपना साथ दिखाते हुए गठबंधन की मजबूती दिखाई है. टेढ़ी बगिया पर काफी संख्या में दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद हैं. इधर राहुल अखिलेश और प्रियंका को देखने के लिए लोग अपने घरों और छतों पर खड़े हुए हैं. इन नेताओं ने भी उनका अभिवादन किया है.
राहुल ने कहा—नफरत को मोहब्बत से मिटाएंगे
राहुल गांधी ने कहा कि मैं प्रियंका और अखिलेश मिलकर नफरत को मिटाने निकले हैं. ये देश मोहब्बत का है. पहली लड़ाई नफरत को खत्म् करने की है. नफरत को मोहब्बत से मिआएंगे. लोगों ने मुझसे कहा है कि इस नफरत का कारण अन्याय है. गरीबों और महिलाओं पर अन्याय हो रहा है, इसलिए हमने भारत जोड़ो यात्रा में न्याय जोड़ दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि देश में पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग के करीब 88% लोग हैं। लेकिन देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में इस वर्ग के लोग नहीं मिलेंगे। ये लोग आपको मनरेगा, कांट्रैक्ट लेबर की लिस्ट में मिलेंगे। हमें यही बदलना है और यही सामाजिक न्याय का मतलब है।
अखिलेश बोले—हमारे सामने संविधान बचाने की चुनौती
उधर भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे सामने संविधान को बचाने की चुनौती है. ये सरकार किसान विरोधी है. किसानों की बात सुनी जाए. ये सरकार रोजगार देने में फेल रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि “नौजवान अपनी डिग्री जलाकर आत्महत्या कर रहा है। कोई भर्ती ऐसी नहीं सरकार की जिसमे पेपर लीक न हुआ। ये जानबूझकर सरकार करती है क्योंकि वो रोज़गार नहीं देना चाहते।” “आज सरकार के खिलाफ किसान खड़ा है। किसानों की ताकत से सरकार घबरा गई है। आने वाले समय में भाजपा हटेगी और INDIA गठबंधन की सरकार किसानों को सम्मान दिलाएगी।”