Agra News: Story of Siyaram in Bhajan evening in Agra…#agranews
Video News: Dayalbagh Road caved in again, making a record of sinking several times in a year…#agranews
आगरालीक्स…दयालबाग की यह सड़क आज फिर धंस गई. धंसने का बना रही रिकॉर्ड. लोगों ने कसा तंज—सीधा पाताल लोक का रास्ता दिखाती है ये… (Dayalbagh road caved)
आगरा के दयालबाग पर सौ फुटा रोड की सड़क आज फिर धंस गई है. इस सड़क ने अपने आप में धंसने का रिकॉर्ड बना लिया है. लोगों का कहना है कि एक साल में 15 से 20 बार यह सड़क धंस जाती है. बेरिकेडिंग करके रास्ता रोका जाता है, कुछ समय बाद सड़क को ठीक किया जाता है लेकिन कुछ समय बाद फिर से यह सड़क धंस जाती है. इस सड़क की हालत पर तो लोग अब तंज कसने लगे हैं. उनका कहना है कि लगता है ये सड़क पाताल लोक का रास्ता दिखा रही है. (Dayalbagh 100 ft. road)
कैसा स्मार्ट आगरा
आगरा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए योजनाएं चल रही हैं. गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा भी किया जाता है लेकिन आगरा की सड़कों का हाल किसी से छुपा नहीं है. कभी मोबाइल कंपनियां तो कभी बिजली कंपनियां, कभी ग्रीन गैस की लाइन डालने के लिए सड़कों की कटिंग कर दी जाती है. उसके बाद सड़क को उसके हाल पर ही छोड़ दिया जाता है. नगर निगम की ओर से हाल ही में कई कंपनियों पर इसको लेकर जुर्माना भी लगाया जा चुका है लेकिन आगरा की सड़कें बुरी तरह से खराब हैं. (Smart City Agra)