वृंदावनलीक्स…बांके बिहारी मंदिर से कुछ ही दूरी पर श्रद्धालुओं पर छज्जा गिरा, पांच की मौत. आखिर छज्जा कैसे गिरा, कारण आया सामने..वीडियो देखें
मंगलवार शाम 6 बजे वृंदावन के श्री बांके बिहारी जी मंदिर से 200 मीटर की दूरी पर दुसायत (स्थित स्नेह बिहारी जी मंदिर के पास) के पास से होकर श्रद्धालु बांकेबिहारी जी के दर्शन को जा रहे थे. यहां पुराने मकान के छज्जे पर बंदरों के दो गुटों पर जबर्दस्त भिड़ंत हो गई, इसी दौरान मार्ग के बराबर स्थित मकान का छज्जा ढह गया.
मलबे में 11 श्रद्धालु दबे, पांच की मौत
छज्जे का पूरा मलबा यहां से गुजर रहे श्रद्धालुओं के ऊपर जा गिरा. मलबे में कई श्रद्धालु दब गए. वहां मौजूद लोगों ने जब यह देखा तो वह बचाने के लिए पहुंचे. सूचना पर पुलिस भी आ गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे श्रद्धालुओं को निकाला और उन्हें अस्पताल के लिए भेज. हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 6 घायल है. घायलों का उपचार चल रहा है.
रेस्क्यू जारी, पुलिस अधिकारी मौके पर
हादसे के बाद रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. इधर सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
इनकी हुई मौत
कानपुर निवासी गीता कश्यप
कानपुर निवासी अरविंद कुमार
कानपुर निवासी रश्मि गुप्ता
कानपुर की रहने वाली जूही
वृंदावन के कृष्णा अपार्टमेंट की रहने वाली अंजू मुगरई