Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra Breaking News : Truck hit Auto & Activa, Three died #agra
आगरालीक्स …आगरा में गुरुद्वारा गुरु के ताल पर भीषण हादसा, ट्रकों के बीच में आटो और एक्टिवा फंसे, आटो में बुरी तरह से फंसी, हादसे में तीन की मौत, हादसे में मरने वालों की संख्या छह बताई जा रही है।
आगरा में शनिवार को सिकंदरा की तरफ से वाहन आ रहे थे। गुरुद्वारा गुरु के ताल पर कट है। शनिवार दोपहर तीन बजे गुरु द्वारा गुरु के ताल के कट पर दो ट्रकों के बीच में आटो और एक्टिवा आ गए। पीछे चल रहे ट्रक ने आगे चल रहे आटो में टक्कर मार दी, आगे ट्रक खड़ा हुआ था। दो ट्रकों के बीच में आटो के आने से उसमें बैठी सवारियां बुरी तरह से दोनों के बीच में दब गईं।
दर्दनाक हादसा, धड़ हो गया अलग
हादसा इतना भीषण था कि आटो में बैठी एक सवारी का धड़ अलग हो गया, आधा हिस्सा आटो में ही रह गया। एक महिला और आटो चालक बुरी तरह से दब गए। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार हादसे में तीन की मौत हुई है। सवारियों की मौत की संख्या बढ़ सकती है।