आगरालीक्स.. वीडियो न्यूज आगरा के पॉश कमला नगर के मुख्य बाजार में कारोबारी भाईयों से लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, चार अरेस्ट, रेकी करने वाले का भी चला पता। ( Video News : Four arrested in Airtel Digital Bank Loot case in Police encounter in Agra )
आगरा में 25 जुलाई की रात को कमला नगर के शांति नगर में रहने वाले एयरटेल डिजिटल बैंक के डिस्ट्रीब्यूटर महेश मोटवानी और नरेंद्र मोटवानी स्कूटी से सुल्तानगंज पुलिस स्थित कार्यालय से घर लौट रहे थे। मुगल रोड से कमला नगर की तरफ मुड़ते ही दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने उनकी स्कूटी को गिरा दिया। आंख में मिर्च का पाउडर झोंकने के बाद फायरिंग कर बैग लूट कर फरार हो गए थे। कारोबारी भाईयों ने बैग में 10 लाख रुपये बताए थे, बाद में बैग में चार लाख रुपये बताए गए थे।
सीसीटीवी से पुलिस ने चिन्हित किए बदमाश, मुठभेड़ में चार दबोचे
पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए, इसके आधार पर ट्रांस यमुना कॉलोनी के गिरोह को चिन्हित किया गया। सोमवार को पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्य
यमुना ब्रज स्टेशन मार्ग के रहने वाले रवि वर्मा, नुनिहाई के रहने वाले ऋषभ और 80 फुटा ट्रांस यमुना के रहने वाले बाबू को दबोच लिया।
मुठभेड़ में सरगना के पैर में लगी गोली, पूर्व कर्मचारी ने की थी रेकी
पुलिस ने पूछताछ के बाद सरगना सौरभ को पकड़ने के लिए टीमों को लगाया। सोमवार रात 1.30 बजे वाटरवक्र्स चौराहे पर पुलिस की सरगना सौरभ से मुठभेड़ हो गई, उसके पैर में गोली लगी है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पूर्व कर्मचारी ने रेकी की थी, उसके धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने बदमाशों से सवा लाख रुपये, बाइक और तमंचा बरामद किया है।