अयोध्यालीक्स… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में केवट को भी न्योता दिया। पीएम मोदी की दूरदर्शिता के सराहा।
अयोध्या को दे रहे हैं कई बड़ी सौगात
पीएम मोदी आज अयोध्या के दौरे पर हैं। वह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे में एयरपोर्ट, हाईवे, रेलवे स्टेशन व रेलवे लाइन दोहरीकरण के साथ कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात अयोध्या को दे रहे हैं।
निषाद रविंद्र मांझी के घर पर लगी भीड़
पीएम मोदी लता मंगेश्कर चौक पर रुके, यहां लगी वीणा को देखा। इसके कुछ देर बाद वह एक रविंद्र मांझी नामक निषाद परिवार के यहां पहुंच गए। पीएम मोदी ने यहां चाय पी और रविंद्र मांझी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में निषाद परिवार को आमंत्रित किया। यह परिवार उज्जवला योजना से भी लाभान्वित है।
केवट के वंशजों का सम्मान माना
पीएम मोदी के इस कदम को बड़ी दूरदर्शिता के साथ जोड़ा जा रहा है, जिसमें श्रीराम को सरयू पार कराने वाले केवट के वंशज का सम्मान माना जा रहा है।
16 हजार करोड़ की हैं परियोजनाएं
पीएम मोदी अवसर पर देश को एक नया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मिलने के साथ अयोध्या को 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। चार प्रमुख पथों का भी लोकार्पण होगा।