Video News: Relative grandmother given Sedative drugs in Pakora to kidnapped 5 year old boy, died…#agranews
आगरालीक्स…वीडियो न्यूज आगरा में रिश्ते की दादी ने नर्सरी के छात्र को दुलार करते हुए नशे के पकौड़े खिलाए,15 लाख की फिरौती वसूलनी थी, नींद की ज्यादा गोली डालने से मौत हो गई, 50 मोबाइल ट्रेस किए, सीसीटीवी से खुला मामला।
आगरा के बरहन के गांव अमनाबाद के रहने वाले संजय का पांच साल का बेटा मयंक उर्फ मुन्नू 14 सितंबर को घर के बाहर खेल रहा था, खेलते खेलते गायब हो गया। सोमवार को मयंक का शव घर से पांच किलोमीटर दूर पानी का बंबा यानी रजवाहा में शव मिला था। डीसीपी पश्चि जोन सोनम कुमार का मीडिया से कहना है कि मयंक की हत्या उसकी रिश्ते की दादी कल्पना ने अपने भी ललित के साथ मिलकर की थी, दोनों को अरेस्ट कर लिया है।
15 लाख की फिरौती के लिए की हत्या
संजय के घर के बगल में कल्पना शर्मा रहती है, वह मयंक की रिश्ते की दादी लगती है। कल्पना के पति शिक्षक हैं और सोनभद्र में तैनाती है। मयंक बाबा सूबेदार सिंह बीएसएनएल से रिटायर हैं, उन्हें रिटायर होने पर फंड के पैसे मिले थे, कल्पना का संजय के घर आना जाना था इसलिए वह यह जानती थी। अपने भाई ललित के लिए उसने मयंक की किडनैप कर 15 लाख रुपये की फिरौती वसूलने के लिए प्लानिंग की।
नींद की गोली डालकर बनाए पकौड़े खिलाए, होश न आने पर रजवाहे में फेंका
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि कल्पना ने अपने भाई सहपउ के रहने वाले ललित को अपने घर बुला लिया, वह बाइक से आया था। 14 सितंबर को मयंक अपने घर के बाहर खेल रहा था, कल्पना ने उसे अपने घर बुला लिया। फिरौती वसूलने के लिए प्लानिंग की, नींद की गोली डालकर पकौड़े बनाए, मयंक को पहले पकौड़े लिखाए, उसने पानी मांगा तो नींद की गोली डालकर पानी पिला दिया। इससे वह बेहोश हो गया। उसे बोरे में रखकर बाइक से ललित ले अपने गांव ले गया, वहां मयंक के होश में न आने पर लौट कर आया और उसके घर से पांच किलोमीटर पहले रजवाहा में बोरे सहित मयंक को फेंक दिया।
सीसीटीवी से खुला मामला
पुलिस ने 50 से अधिक मोबाइल ट्रेस किए, इसके बाद सीसीटीवी चेक किए, गांव के आने जाने के रास्ते पर लगे सीसीटीवी में बाइक से ललित आता हुआ दिखाई दिया, उसी दिन वह लौट गया। लौटते समय उसकी बाइक के पीछे बोरा रखा हुआ था, ललित से पुलिस ने पूछा कि बोरे में क्या लेकर गया तो उसने बताया कि वह छोटा सिलेंडर लेकर गया था। जबकि बोरे में सिलेंडर नहीं लग रहा था, कल्पना और ललित से पूछताछ करने पर पूरा मामला खुल गया।