Video News: Sadness in the police station over the death of 14 year old dog…#agranews
आगरालीक्स…थाना हरीपर्वत में ही हुआ जन्म और अंतिम सांस भी यहीं ली. 14 साल के भूरा की एक्सीडेंट में मौत पर पूरा थाना गम में डूबा…
आगरा के थाना हरीपर्वत में 14 साल से पूरी वफादारी से अपनी जिम्मेदारी निभा रहा था पहरेदार भूरा. सक्रियता ऐसी थी कि अपराधी उसके सामने आने से ही कांप उठते थे, लेकिन अब जब इस पहरेदार भूरा की मौत हुई तो पूरा थाना शोक में डूब गया है. थानेदार से लेकर हर कोई उदास है. यह पहरेदार था भूरा कुत्ता. 14 साल से थाना हरीपर्वत में रहता था. थाने में इसकी चहलकदमी हमेशा रहती थी. भूरा जानता था कि किस पर भौंकना है और किसे देखकर शांत रहना है. उसकी सक्रियता इतनी अधिक थी कि अपराधी उसे देखते ही कांपने लगते थे. गुरुवार को भूरा की मौत हुई तो पूरा थाना गम में डूब गया.
थाने में हुआ था जन्म
पुलिसकर्मियों के अनुसार 14 साल पहले भूरा का जन्म थाना परिसर में ही हुआ था. पुलिसकर्मी उसे खाना खिलाते थे. वर्दी में आने वाले हर पुलिसकर्मी को देखते ही भूरा पैरों में लिपट जाता था. उसके इस व्यवहार से वह पुलिसकर्मियों को बहुत प्यारा था. उसका नाम भूरा रखा गया. बताया जाता है कि थाने के सामने चौराहे से निकलती एक तेज रफ्तार कार की चपेट में भूरा आ गया. घायल भूरा को अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. भूरा की मौत से थाने में हर सिपाही गम में डूब गया. पालीवाल पार्क में उसका अंतिम संस्कार किया गया. अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.