आगरालीक्स ….आगरा में हाईवे पर कैलाश मोड से गुरुद्वारा गुरु का ताल तक 2 किलोमीटर में कंटेनर ने आठ कार सहित 16 वाहनों को रौंदा, हादसे में तीन की मौत, मौतें बढ़ सकती हैं। हादसे का कारण और वीडियो आया सामने।
आगरा में नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात सात बजे मथुरा की तरफ से आ रहे कंटेनर के सामने कैलाश मोड की तरफ से आ रही कैब आ गई, कंटेनर के ब्रेक नहीं लगे और कैब में पीछे से टक्कर मार दी, कैब आगे चल रही कार में जा घुसी। कैब और कार को टक्कर मारने पर लोगों ने शोर मचा दिया। कंटेनर चालक ने ब्रेक नहीं लगाए और स्पीड़ बढ़ा दी।
गुरुद्वारा गुरु के ताल पर बैरियर को तोड़ा
कंटेनर चालक ने बाईंपुर मोड पर दो बाइक सवारों को चपेट में ले लिया, इसके बाद सिकंदरा चौराहे पर तीन कार में पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद भी कंटेनर नहीं रुका। पुलिस को सूचना मिलने पर गुरु द्वारा गुरु का ताल पर कंटेनर को रोकने के लिए बैरियर लगा दिया। कंटेनर पुलिस बैरियर को तोड़ते हुए आगे निकल गया।
कार और बाइक को चपेट में लेने के बाद दीवार में टकराया कंटेनर
कंटेरन गुरुद्वारा गुरु के ताल से सर्विस रोड पर दौड़ने लगा, लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, डीवीवीएनएल कार्यालय के सामने ट्रक ने दो कार और एक बाइक को चपेट में ले लिया। इसके बाद दीवार में जा घुसा। कंटेनर के दीवार में टकराते ही स्थानीय लोग आ गए।
पब्लिक ने दबोचा चालक, पुलिस ने बताया
स्थानीय लोगों ने कंटेनर चालक को दबोच लिया। उसे पीटने लगे, पुलिस ने पब्लिक से कंटेनर चालक को बचाया। कंटेनर चालक बदहवास था, नशे में होने की आशंका पर उसका मेडिकल कराया गया है।
डीसीपी सिटी सूरज राय
हादसे में तीन की मौत
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि हादसे में नौ लोग घायल हुए। इन सभी को एसएन में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने तीन की मौत की पुष्टि की है। हादसे में टेढ़ी बगिया के रहने वाले जाकिर और 30 साल के कबीर नगर, दयालबाग निवासी धर्मेंद्र की पहचान हो गई है, तीसरे की अभी पहचान नहीं हुई है। कई घायलों की हालत गंभीर है।