आगरालीक्स…आगरा में महिलाओं को पानी में कराया गया योगा यानी हाइड्रोथेरेपी. वीडियो में देखें..बताया गया कि कैसे रह सकते हैं फिट
आगरा के प्रशांत पॉइंट की तरफ़ से महिलाओं को पानी में योगा कराया गया. इस थैरेपी को हाइड्रोथैरेपी कहते हैं. इस थैरेपी से ज्वाइंट प्रॉब्लम और स्लीप डिस्क के साथ नसों की प्रॉब्लम से राहत मिलती है. मरीजों को यह भी सिखाया गया कि कैसे पानी में योग करके हम अपने को फिट रख सकते हैं.
डायरेक्टर प्रशांत गुप्ता ने इसके तरीके भी बताए. उन्होंने बताया कि विश्व योग दिवस 21 जून को भी पानी में योग किया जाएगा. इस दौरान प्रशांत हेल्थ पॉइंट के मेंबर मोहिनी, बबिता अरोड़ा, निधि अग्रवाल, शिल्पी गुप्ता, राधिका कपूर, रेनू आदि उपस्थित रही.