Video, Second day of PM Modi 45 hour meditation at Vivekanada Rock Memorial before 7th Phase voting #
कन्याकुमारीलीक्स… कन्याकुमारी में समुंद्र के बीच बने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी ध्यानमग्न हैं, 45 घंटे यानी एक जून की शाम तक सातवें चरण का मतदान होने तक ध्यानमग्न रहेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी सातवें चरण का प्रचार खत्म होने के बाद कन्याकुमारी पहुंच गए थे। वे यहां समुंद्र के बीच बने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान कर रहे हैं।
दूसरे दिन शुक्रवार को भगवा रंग के कुर्ता और छोती पहनकर सूर्य देव को अघ्र्य दिया। इसके साथ ही ध्यान साधना शुरू कर दी। वे एक जून की शाम तक ध्यानमग्न रहेंगे। इसे देखते हुए कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी किए गए हैं।