400 people fall ill after eating Rasmalai at wedding function…#mathuranews
Meerut Video News : Fire break out in LLR Medical College Agra #agra
मेरठलीक्स… गर्मी में एसी से भड़क रही आग, मेरठ मेडिकल कॉलेज के गायनिक ओटी में लगी भीषण आग। धुआं के कारण वार्ड में जाना हुआ मुश्किल।
लाला लाजपरत राय मेडिकल कॉलेज, मेरठ में आपरेशन थिएटर के लिए एक अलग से बिल्डिंग है। सुबह सात बजे बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर स्थित गायनिक आपरेशन थिएटर में आग लग गई, जहां आग लगी वहां एसी का आउटर लगा हुआ था। आग की लपटें तेज होने पर मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों और डॉक्टरों को पता चला। कुछ ही देर में आग की लपटें बेकाबू हो गईं, गायनिक ओटी के बाद ईएनटी ओटी है और नीचे जनरल ओटी है। आग बिल्डिंग में ना फैले, इसके लिए दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
ओटी में नहीं था कोई मरीज
जिस समय ओटी में आग लगी, उस समय ओटी में कोई मरीज और डॉक्टर नहीं थे, डॉक्टर सुबह नौ बजे आते हैं। इसके बाद आपरेशन किए जाते हैं।