आगरालीक्स…आगरा को हम सब मिलकर बनाएंगे खूबसूरत. जिलाधिकारी ने आगरा की जनता के लिए कही ये बात..वीडियो में सुनें पूरा संबोधन
आगरा में जी20 देशों के वीवीआईपी आ चुके हैं. खेरिया एयरपोर्ट से लेकर आई लव आगरा प्वाइंट पर इन मेहमानों का पूरी शानोशौकत के साथ रॉयल स्वागत किया गया है. एयरपोर्ट पर पुष्प वर्षा हो या फिर शहनाई वादन, ब्रज का नृत्य हो या फिर पूरे रास्ते में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते हुए कलाकार….जी20 के वीवीआईपी अपने इस स्वागत से अभिभूत नजर आए.
इन मेहमानों के आने का आज का मुख्य आयोजन फतेहाबाद रोड स्थित आई लव आगरा प्वाइंट पर किया गया. आई लव आगरा प्वाइंट पर इन मेहमानों के साथ केक काटकर खुशी बांटी गई. केक को मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त के साथ नगर आयुक्त ने काटा. इसके बाद मेहमानों के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन भी यहां भव्य तरीके से किया गया. कलाकारों द्वारा डांस की शानदार प्रस्तुति दी गई और भारतीय संस्कृति से इन मेहमानों को अपने ही अंदाज से परिचित कराया.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद आगरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने लोगों को संबोधित किया और अपने संबोधन में आगरा की जनता का आभार जताया और उनका अभिनंदन किया. डीएम ने आगरा की जनता से कहा कि हम सब मिलकर आगरा को और खूबसूरत शहर बनाएंगे.