आगरालीक्स…आगरा—फिरोजाबाद सीट से विजय शिवहरे भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी घोषित. सोमवार को करेंगे नामांकन….
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने यूपी में होने वाले आगामी स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव के लिए नामों की घोषणा कर दी है. भाजपा ने आगरा—फिरोजाबाद सीट से विजय शिवहरे को एमएलसी लोकल बॉडी प्रत्याशी घोषित किया है. विजय शिवहरे वर्तमान में प्रदेश मंत्री हैं. उनके प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा में उनके समर्थकों में हर्ष छा गया है. विजय शिवहरे पूर्व में भाजपा के आगरा महानगर अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
21 मार्च को करेंगे नामांकन
एमएलसी प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद विजय शिवहरे द्वारा सोमवार को नामांकन किया जाएगा. विजय शिवहरे भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के समय वे आगरा में महानगर अध्यक्ष थे, फिलहाल वह प्रदेश मंत्री हैं. इससे पहलेी वे युवा मोर्चा के कई पदों पर भी रह चुके हैं.