मथुरालीक्स…वृंदावन में श्रद्धालु के हाथ से डेढ़ लाख का मोबाइल फोन छीन ले गया बंदर. एक जुगाड़ से वापस मिला फोन…देखिए इसका वीडियो
वृंदावन में ठाकुर श्री बांकेबिहारी जी सहित विभिन्न मंदिरों के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु रोजाना आते हैं लेकिन किसी खास दिन पर श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच जाती है. हाल ही में होली पर भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंंचे लेकिन एक श्रद्धालु के साथ ऐसी घटना हुई कि वह वृंदावन में जाकर होली मनाना अपने जीवनभर में याद रखेगा.
दरअसल, वृंदावन में आए एक व्यक्ति का करीब डेढ़ लाख काा फोन सैमसंग एस25 अल्ट्रा अचानक एक बंदर छीनकर ले गया. मोबाइल छीनने के बाद बंदर छज्जे पर जाकर बैठ गया. इधर मोबाइल बंदर के ले जाने से व्यक्ति परेशान हो गया. हालांकि वहां कई लोग आ गए जो कि बंदरों से मोबाइल वापस दिलाने की जुगाड़ जानते हैं. अब बंदर से फोन वापस पाने के लिए जुगाड़ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कार्तिक राठौड़ द्वारा इंस्टाग्राम पर यह वीडियो क्लिप शेयर किया गया है जिसमें बंदर बालकनी पर बैठा है और उसके हाथ में महगा फोन है. नीचे तीन लोग मोबाइल वापस पाने के लिए सौदेबाजी की कोशिश कर रहे हैं. वे कई फ्रूटी पैक उसकी तरफ फेंकते हैं, लेकिन बंदर उन्हें भाव नहीं देता है. हालांकि आखिर में एक फ्रूटी का पैक बंदर पकड़ लेता है और तुरंत फोन को वापस फेंकता है.