अलीगढ़लीक्स…विधायक ने एसओ की कुर्सी पर बैठकर लिखाया मुकदमा, वीडियो हो रहा वायरल.अलीगढ़ में छर्रा विधानसभा के भाजपा विधायक ठाकुर रवेंद्रपाल सिंह का एसओ की कुर्सी पर बैठकर मुकदमा लिखवाने और केस की कापी पीड़ित को वहीं देने का वीडियो वायरल हुआ है।
आईपीएस अमिताभ ठाकुर के वीडियो वायरल वायरल करने से प्रदेश में हड़कंप मच गया है। आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एडीजी आगरा और अलीगढ़ पुलिस को टैग करते हुये लिखा कि वीडियो में छर्रा विधायक अकराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराने गए। एसएचओ ने विधायक को सरकारी कुर्सी पर बैठाया। प्रोटोकॉल में विधायक का थानेदार की कुर्सी पर बैठना नहीं आता है। यह अनुचित और असंगत है। यह जन सामान्य में गलत संदेश देता है।
वहीं विधायक ठा. रवेंद्रपाल सिंह का कहना है कि थाने में आने पर कार्यकर्ता ज्यादा हो गए थे। बैठने का स्थान नहीं था। एसओ के कहने पर कुर्सी को अलग खींचकर बैठ गए थे। बिना वजह इसे तूल दिया जा रहा है। एसओ अकराबाद उमेश चंद्र शर्मा का कहना है कि उन्हें सरकारी कुर्सी पर बैठया नहीं गया था, वह विधायक को रिसीव करने के बाद उनके पीछे थे। इसी बीच वह दफ्तर में आकर कुर्सी को खींचकर बैठ गए थे।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व इगलास के भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी और गोंडा के थानाध्यक्ष के बीच मारपीट का मामला भी काफी चर्चओं में रहा था। इस मामले में शासन के सख्त रुख के बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की गई थी। इस मामले की अभी जांच चल रही है।