आगरालीक्स…गंगा में बहकर आईं छह लग्जरी कारें. हरकी पैड़ी पहुंच गईं. वीडियो देखें…
मानसून लगभग पूरे देश में दस्तक दे चुका है. लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों में जलस्तर भी बढ़ने लगा है. हरिद्वार में भी गंगा अपने चरम रूप में पहुंचना शुरू हो गई है लेकिन आज यहां लोगों ने गंगा में छह लग्जरी करें बहती हुई देखीं. ये कारें गंगा में बहते हुए हर की पैडी पहुंच गईं. अनुमान लगाया जा रहा है यह कारें किसी पार्किंग में खड़ी होंगी, जहां से बहते हुए यहां पहुंच गईं.
देखें वीडियो