आगरालीक्स…आगरा शहर की टूटी-फूटी गलियों में गंदगी जलभराव की समस्याएं हैं। ओमनगर नगला बूढ़ी में जलभराव से करंट फैलने का भी बना हुआ खतरा।
हर समय भरा रहता है गली में पानी
वार्ड नंबर 31 के ओम नगर नगला बूढ़ी की गली का बुरा हाल है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि गली टूटी-फूटी है। गली में बिना बारिश के ही जलभराव की समस्या बनी रहती है। गली में 11 हजार की अंडर ग्राउंड लाइन जा रही है। इससे गली में बड़ा हादसा हो सकता है।
पूर्व के पार्षदों ने नहीं दिया ध्यान, अब नये से उम्मीदें, नगर निगम अधिकारियों से भी गुहार
लोगों का कहना है कि पूर्व में पार्षद रहे फौरन सिंह समेत अन्य से भी शिकायत की गई है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने अब नये पार्षद अमित दिवाकर व नगर निगम के अधिकारियों से गली को सही कराने की गुहार लगाई है।