आगरालीक्स…वेबसीरीज मिर्जापुर के इस कलाकार की हुई मौत. मुन्ना भैया का बना था खास दोस्त. तीन दिन बाथरूम में पड़ी रही लाश…केसरी, दिलरुबा, मांझी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी थे…
तीन दिन बाद मिली मौत की जानकारी
बॉलीवुड से आज एक बुरी खबर सामने आई है. बॉलीवुड के एक शानदार अभिनेता ब्रह्मा की मौत हो गई. दर्दनाक बात ये है कि उनकी लाश तीन दिन तक बाथयम में पड़ी रही. लाश से बदबू आने के बाद इसकी जानकारी हो सकी. पुलिस ने जब उनकी लाश देखी तो वह डिकम्पोज होने लगी थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रह्मा मिश्रा का अंतिम संस्कार शुक्रवार को मुंबई में किया जाएगा. बता दें कि ब्रह्मा मिश्रा 32 साल के थे. बताया जाता है कि बीती 29 नवंबर को चेस्ट पेन की शिकायत के बाद वो डॉक्टर के पास गए थे. डॉक्टर ने दवा देकर उन्हें घर भेज दिया था, लेकिन घर पर उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और उनका निधन हो गया.
इन फिल्मों में निभाया अहम किरदार
बता दें कि ब्रह्मा मिश्रा ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. इनमें केसरी, दिलरूबा, मांझी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया में काम किया था. केसरी में उन्होंने अफगानियों को पानी पिलाने का काम किया था. इसके अलावा उन्होंने शानदार वेबसीरीज मिर्जापुर में भी काम किया था. इसमें उनहोंने मुन्ना भैया के खास दोस्त का किरदार निभाया था.