Saturday , 8 February 2025
Home टॉप न्यूज़ Weekly market close in Agra : Crowd in Phad market #agra
टॉप न्यूज़बिगलीक्सयूपी न्यूज

Weekly market close in Agra : Crowd in Phad market #agra

आगरालीक्स.. आगरा में साप्ताहिक बंदी पर बाजार बंद हैं लेकिन फड लग रही हैं,इन पर बाजारों से ज्यादा भीड है, सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं।

आगरा में बाजार साप्ताहिक बंदी वाले दिन बंद हो रहे हैं। ऐसे में सोमवार को राजा की मंड, सुभाषा बाजार, ​शिवाजी मार्केट सहित अन्य बाजार साप्ताहिक बंदी में बंद रहे। मगर, इन बाजारों में फड की दुकानें सुबह से ही सज गईं। ये आम बोल चाल में साप्ताहिक बाजार कहे जाते हैं, यहां भीड भी अधिक रही, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई नहीं दी। पुलिस कर्मी भी बाजार में घूमते रहे।

सोमवार को बंद रहेंगे बाजार
सुभाष बाजार, तिकानियां, शिवाजी मार्केट, छीपीटोला, दरेसी नं0 1 एवं 2, एम0जी0 रोड, सांई की तकिया चैराहा से सेन्ट जोन्स चैराहा तक, राजामन्डी, जगदीशपुरा, बोदला, बिचपुरी रोड बिचपुरी बाजार तक, आवास विकास कालोनी, मदिया कटरा, हलवाई की बगीची रोड, पश्चिमपुरी, शास्त्रीपुरम, माल का बाजार, लोहामन्डी, नौबस्ता, शाहगंज, गोकुलपुरा, जौहरी बाजार, कसेरट बाजार, लुहारगली, रावतपाडा, तिलक बाजार, पीपलमण्डी, ख्वाजा की सराय, ताजंगज, रकाबगंज, विभव नगर, जसवन्त सिनेमा से फुब्बारा तक, नाई की मण्डी चैराहा, मीरा हुसैनी, सदरभट्टी, सेठगली, मन्टोला, हास्पीटल रोड, पचकुईयां, मोतीकटरा, फौवारा, छिली ईट घटिया, फतेहपुर सीकरी रोड मिढाकुर बाजार तक में स्थित दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान को वर्ष 2018 हेतु साप्ताहिक बन्दी दिवस निश्चित करने के आदेश दिये है।
मंगलवार को बंद रहेंगे बाजार
कालामहल, नामनेर, जीवनीमण्डी, बल्केश्वर, कमलानगर, लंगड़े की चैकी, एम0एल0 रोड, सुल्तानगंज, देहलीगेट, एम0जी0 रोड (सेण्ट जोन्स से भगवान टाॅकीज तक) गाॅधीनगर, नुनिहाई, सदर बाजार, नौलक्खा, राजपुरचुंगी का क्षेत्र (बगिया राजाराम) शमशाबाद रोड का क्षेत्र, प्रतापपुरा, आगरा कैन्ट रेलवे स्टेशन के आस-पास का क्षेत्र, बालूगंज, किशनगढ, नगला छऊआ, सुल्तानपुरा, अर्जुन नगर, खेरिया मोड, जगनेर रोड नगर निगम की सीमा तक, लालकुर्ती, बन्दूकटरा, मधूनगर, गोपालपूरा, देवरी रोड एवं आस-पास के क्षेत्र, कुतलूपुर, हरीपर्वत, स्वामीबाग, दयालबाग, ईदगाह, न्यू आगरा, बजीरपुरा, पीर कल्यानी, बाग फरजाना, बाग मुजफ्फ्रखां, सिकन्दरा, रुनकता, घटिया आजम खाॅ, मण्डी सईद खां, सिटी स्टेशन का क्षेत्र (धूलियागंज को छोडकर) शहजादी मण्डी, कटरा बजीर खां, मुस्तफा क्वार्टर वाला क्षेत्र, रामबाग, कालामहल क्षेत्र के चैराहों (पोस्ट आफिस से पत्थर वाली गली तक) जमुना ब्रिज, पल्लीपार, हाथरस रोड, सेवला,

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: House tax can be deposited in Municipal Corporation in Agra even on Sunday…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रविवार को भी नगर निगम में जमा कर सकते हैं...

यूपी न्यूज

UP News: BJP’s victory in Milkipur assembly seat of Ayodhya also…#upnews

आगरालीक्स…अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी भाजपा की जीत. उपचुनाव में...

बिगलीक्स

BJP on the way to form government in Delhi after 27 years. Arvind Kejriwal and Manish Sisodia lost from their seats

आगरालीक्स…दिल्ली में भाजपा 27 साल बाद सरकार बनाने की ओर. अरविंद केजरीवाल...

बिगलीक्स

Delhi election results: BJP gets majority in trends. huge loss to AAP

आगरालीक्स…दिल्ली चुनाव रिजल्ट, रूझानों में भाजपा को बहुमत. 51 सीटों पर चल...