आगरालीक्स.. आगरा की गणपति किंग्स काउंटी अपार्टमेंट में पाइथन, शास्त्रीपुरम में रैट स्नेक, शाहजहां गार्डन में अजगर निकलने से खलबली। जानें क्या है कारण जंगल से कालोनियों की तरफ जा रहे वन्य जीव
वाइल्ड लाइफ की टीम ने इन्हें पकड कर जंगल में छोड दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा के सिकंदरा स्थित गणपति किंग्स काउंटी अपार्टमेंट परिसर में मंदिर है, यहां रात को मंदिर में अजगर देख लोग दहशत में आ गए। मंदिर से निकल कर अजगर पार्क में पहुंच गया, वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम ने अजगर को पकड कर जंगल में छोड दिया।
इसके बाद शाहजहां गार्डन अजगर निकलने से यहां आए लोगों में खलबली मच गई, अजगर को टीम ने रेस्क्यू किया।
घर में मिली रैट स्नेक
शास्त्रीपुरम में एक घर पर रैट स्नेक की सूचना पर टीम पहुंची। टीम ने रैट स्नैक को पकड कर जंगल में छोड दिया।
सुबह और रात को ठंडक होने से जंगल से निकलकर कर घरों में पहुंच रहे सांप
प्रोजेक्ट के निदेशक बैजूराज एमवी का मीडिया से कहना है कि सुबह और रात के तापमान में गिरावट आ रही है। इससे अजगर, सांप सहित वन्य जीव जंगल से निकल कर आबादी वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं।