आगरालीक्स.. आगरा मेट्रो के पहले डिपो के लिए पीएसी ग्राउंड से मिटटी के सैंपल लिए गए। आगरा मेट्रो का काम इसी साल दिसंबर में शुरू होना है। 2023 तक आगरा मेट्रो का काम पूरा होना है।
आगरा मेट्रो 8976 करोड के बजट से तैयार होनी है। पहले कारीडोर में ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा तक 14 किलोमीटर की आगरा मेट्रो ट्रेन की लाइन डाली जाएगी। इसके लिए पीएसी ग्राउंड पर डिपो बनाया जाना है। पीएसी ग्राउंड पर डिपो बनाने के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो कारपोरेशन की टीम ने पीएसी मैदान से मिटटी के सैंपल लिए, इसकी जांच की जाएगी। आगरा मेट्रो का पहला डिपो पीएसी की 16 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा, इसके लिए 112 करोड में टेंडर दिया गया है।
127 करोड से मेट्रो स्टेशन
पहले कारीडोर में ताजमहल पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड पर तीन मेट्रो स्टेशन बनेंगे। इसके लिए टेंडर दे दिया गया है, 127 करोड की लागत से तीन मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं।
लेन 1 ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा तक
14 स्टेशन, 14. 25 किलोमीटर
सिकंदरा, गुरु का ताल, आईएसबीटी , शास्त्री नगर, आरबीएस कालेज, राजा की मंडी, सेंट जोंस, मेडिकल कालेज, जामा की मस्जिद, आगरा किला, ताजमहल पुरानी मंडी, फतेहाबाद रोड, बसई, ताज पूर्वी गेट।
लेन टू आगरा कैंट से कालिंदी विहार
स्टेशन 15, 15.40 किलोमीटर
आगरा कैंट, सुल्तानपुरा, सदर बाजार, प्रताप पुरा, कलेक्ट्रेट, सुभाष पार्क, सेंट जोंस, हरीपर्वत चौराहा, संजय प्लेस, एमजी रोड, सुल्तानगंज, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, मंडी समिति, कालिंदी विहार